General

आगरा में आंधी तूफान से मंच पर गिरा लाइटिंग सेट पूर्व प्रधान की मौत

आगरा में हो रहे भीमनगरी समारोह में शुक्रवार देर शाम आंधी तूफान और तेज हवाओं की वजह से मंच पर बड़ हादसा हो गया। जब ये हादसा हुआ तब केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंच पर लोगों को संबोधन कर रहे थे। इस हादसे में केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल बाल बाल बच गए जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज आवाज के साथ मंच पर लाइटिंग का सेट गिर गया, जिससे राज्यमंत्री बाल-बाल बच गए।

लेकिन इस हादसे में आंधी तूफान से मंच पर गिरा लाइटिंग सेट गिरने से वहीं पर मोजूद एक पूर्व प्रधान की मौत हो गई

Tags : #आगरा, #आंधी, #तूफान, #मंच, #लाइटिंग सेट, #पूर्व प्रधान, #मौत, #भीमनगरी, #समारोह, #शुक्रवार, #तेज हवा, #हादसा, #केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री, #अर्जुन राम मेघवाल, #लोग, #राज्यमंत्री, #प्रधान,

Latest News

Categories