हिजाब वाली मुस्कान को बहन बनाया अल कायदा सरगना अयमान उल जवाहिरी ने
कर्नाटक राज्य के एक शिक्षण संस्थान में हिजाब प्रकरण के दौरान कुछ लड़कों के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने पर एक मुस्लिम लड़की जिसका नाम मुस्कान था मुस्कान ने जय श्री राम के नारे लगाने वालो के सामने बिना डरे अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर छा गया था और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाली मुस्कान के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी ने भी आवाज बुलंद की थी। मुस्कान के द्वारा लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे को लेकर अब आतंकी संगठन अल कायदा का सरगना अयमान उल जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ करते हुए उसे अपनी बहन बताया है। अयमान अल जवाहिरी ने कहा कि बहन ने अपनी आवाज़ उठाकर मेरा दिल जीत लिया है। अल कायदा सरगना अब कर्नाटक के हिजाब प्रकरण के पीछे छुपकर देश में एक धर्म विशेष की भावनाये भड़काने और अशांति का माहौल फैलाने की कोशिश कर रहा है
आतंकी संगठन अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ने मुस्कान की हिम्मत की तारीफ करते हुए मुस्कान के लिए एक कविता भी पढ़ी। अयमान ने अपने जारी इस वीडियो सन्देश के द्वारा भारत में रह रहे मुस्लिमों की स्थिति को लेकर गलत तस्वीर प्रदर्शित करते हुए उन्हें भड़काने का काम किया है।
अल जवाहिरी ने वीडियो सन्देश में कहा कि भारत में मुस्लिमों का शोषण हो रहा है और उन्हें इसके खिलाफ खुलकर आना चाहिए। आपको ज्ञात होना चाहिए कि अयमान अल जवाहिरी ने ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल कायदा की कमान संभाली हुई है। कर्नाटक राज्य में फैले हिजाब प्रकरण ने देश दुनिया का धयान अपनी ओर आकर्षित किया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय के द्वारा इस मामले में सुनवाई कर फैसला देने के बाद भी इससे सम्बंधित मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा हिजाब मामले में फैसला सुनाते हुए शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी।
Tags : #Al Qaeda, #Ayman Ul Zawahiri, #कर्नाटक, #उच्च न्यायालय, #हिजाब, #अल जवाहिरी, #वीडियो, #हिजाब प्रकरण, #देश, #दुनिया, #आतंकी संगठन, #अल कायदा, #मुस्कान, #असदुद्दीन ओवैसी, #भारत, #जय श्री राम, #शिक्षण संस्थान,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .