General

कोरोना संकट के बीच फिर शुरू हो सकते हैं CAA के खिलाफ प्रदर्शन, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: सीएए के खिलाफ प्रदर्शन फिर जोर पकड़ सकता है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच दिल्ली में फिर से बड़े स्तर पर एंटी सीएए धरने प्रदर्शन शुरू हो सकते है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट मिला है. दिल्ली के सभी डिस्ट्रिक्ट के DCP को आगाह किया गया है और अलर्ट पर रहने को कहां गया है.

करोना के बीच दिल्ली पुलिस CAA का विरोध करने वालो पर पूरी मुसतैदी से निगरानी रख रही हैं ताकि पहले की तरह सुरक्षा व्यवस्था न बिगड़े

DCP को ये भी कहा गया है कि अपने- अपने डिस्ट्रिक्ट में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहे और फोर्स को तैनात रखें जिसको लेकर अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को भी दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है.

Tags : #Delhi Police, #Anti CAA, #CAA, #Agitation Against CAA, #Anti Caa Protest, #Delhi Police On Alert, #CAA Protest In Delhi, #Protest Against CAA, #Delhi,

Latest News

Categories