शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, बिक्री पर लगा कोरोना टैक्स
शराब के शौकीनों के लिए मंगलवार 5 मई को आई बुरी खबर। दिल्ली में मंगलवार से शराब 70 फीसद महंगी हो गई है। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर स्पेशल कोरोना फ़ीस वसूलने का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में आज से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला सोमवार देर शाम लिया। गौरतलब है कि चालीस दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गयी थी। कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया गया था। कई जगह शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से बंद भी करना पड़ा।
यही नहीं, कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी नही रखने की सूरत में यह छूट वापस लेने की बात कही थी। हालांकि रात में सरकार ने भीड़ कम करने के लिए शराब के दाम बढ़ा दिए। माना जा रहा है कि रेट बढ़ाए जाने से दुकानों पर भीड़ घटेगी। सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होने की तस्वीरें सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी।
ध्यान रहे कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी। साथ ही ग्रीन और ओरेंज जोन में शराब और तंबाकू की दुकाने खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।
Tags : #Corona, #Corona Tax, #Corona Tax On Wine In Delhi, #Corona Tax On Whisky, #Corona Cess, #Special Corona Cess, #Corona Cess In Delhi, #Sharab, #Sharab Rate In Delhi, #Sharab Shop In Delhi, #Sharab Shop Near Me, #Wine Shop Near Me, #Wine Shop Open In Delhi, #Wine Shop Open Today, #Wine Shop Open Today In Delhi, #Wine Rate List, #Sharab Rate List In Delhi, #Sharab Ki Dukaan, #Wine Shop Holiday List, #Wine Shop List, #Wine Rates In Delhi, #Wine, #Beer, #Whisky, #Sharab, #Sharab Ka Theka, #Sharab Ka Theka Near Me, #Sharab Ka Theka In Delhi, #Tax On Sharab, #Corona Fees On Wine,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .