General

बायोडीजल प्लांट के बॉयलर में धमाका दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के जहीराबाद में बुधवार को एक बायोडीजल प्लांट के बॉयलर में धमाका हो गया है, जिसमें दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान गौस और सबेर के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि यह धमाका एक प्राइवेट कंपनी के बॉयलर में हुआ. बॉयलर में धमाके बाद आग लग गई और 2 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए.

इस घटना को लेकर जहीराबाद रूरल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहीराबाद सरकारी अस्पताल के लिए भेज दिया है.

Tags : #Jahangirabad, #Telangana, #Boiler, #Boiler Blast, #Boiler Blast In Jahangirabad, #2 Dead In Boiler Blast In Jahangirabad, #Boiler Blast In Jahangirabad Factory, #Biodiesel Plant, #Boiler Blast In Biodiesel Plant In Jahangirabad Telangana,

Latest News

Categories