General

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का विवादित पोस्ट : भाजपा ने लगाया भारत की छवि खराब करने का आरोप

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम ने एक बार फिर विवादों में घिरते दिख रहे हैं। जफरुल इस्लाम ने अपने एक फेसबुक पोस्ट पर विवादित टिप्पणी की है। जफरूल इस्लाम ने अपने फेसबुक पर लिखा कि जिस दिन भारत के मुसलमानों ने अरब देशों से अपने जुल्म की शिकायत कर दी जलजला आ जाएगा। उनके इस बयान पर भाजपा सख्त हो गयी है। इस पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि जफरुल इस्लाम भारत की छवि खराब कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि यह लिखना गलत है और ये झूठ है। भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पर जबाव दें तथा जफरूल इस्लाम को तुंरत अध्यक्ष पद से हटाएं।

ज्ञात हो कि जफरुल इस्लाम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए कुवैत का धन्यवाद। हिंदुत्व विचारधारा के लोग सोचते हैं कि कारोबारी हितों की वजह से अरब देश भारत के मुस्लिमों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेंगे, लेकिन वो नही जानते हैं कि भारतीय मुस्लिमों का अरब और मुस्लिम देशों से कैसे रिश्ते हैं। जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दीए जलजला आ जाएगा। यह फेसबुक पोस्ट 28 अप्रैल की रात को लिखी गई है।

Tags : #Delhi Minorities Commission Chairman Zafarul Islam, #BJP Spokesperson Vijay Sonkar Shastri, #Zafarul Islam, #Minorities Commission Chairman, #Minorities Commission Delhi, #BJP, #BJP Spokesperson, #Vijay Sonkar Shastri, #Delhi, #AAP, #Aam Admi Party, #Arvind Kejeriwal, #Chief Minister, #Minorities Commission, #Facebook Post, #Facebook, #Lockdown, #Coronavirus, #Covid 19,

Latest News

Categories