इस वजह से जून-जुलाई में और भी बढ़ सकता है कोरोना केस, मिला लॉकडाउन का फायदा
देशभर में कोरोना केस मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा, जहां लोग इस मामले में जमकर लापरवाहियां बरत रहे है। वहीं खुले दारू के दुकान भी इस महामारी में चार-चांद लगाने का काम कर रहा है। इसी बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आगामी दो माहों में कोरोना केस और भी बढ़ने की बात कही है।
रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बीमारी एक बार में ही खत्म हो जाएगी। हमें कोरोना के साथ जीना होगा। धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी।
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है, जिस कारण मामले ज्यादा नहीं बढ़े। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम मामले सामने आये हैं। अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है। डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दिए गए हैं। पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल टूल्स के इंतजाम हुए हैं। कोरोना की जांच बढ़ी है।
रणदीप वायरस ने कहा कि कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, कितना लंबा यह चलेगा, यह अभी से नहीं कह सकते। लेकिन इतना जरूर है कि जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है। अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब कोरोना के मामले पीक पर होंगे तो उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होना शुरू होंगा।
अभी तक मिलें आंकड़ों के अनुसार देश में टोटल कोरोना केस 52952 है, जिसमें से 35902 एक्टिव केस है, जबकि 15266 लोगों के स्वास्थ में सुधार हुआ है। वहीं 1783 लोग इस वायरस के शिकार भी हो चुंके है। आने वाले दिनों में इन केसों के और भी बढ़ने की संभावना है।
Tags : #Coronavirus, #Covid 19, #लॉकडाउन, #Coronavirus In India, #Coronavirus Peak, #कोरोना, #वायरस, #अस्पताल, #पीपीई किट्स, #वेंटिलेटर, #मेडिकल टूल्स, #दारू की दुकान, #एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, #एम्स निदेशक, #रणदीप गुलेरिया, #भारत, #AIIMS, #AIIMS Director, #AIIMS Director Randeep Guleria, #PPE Kit, #Ventilator, #Lockdown,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .