General

कोरोना ने लिया दुनिया में भयावह रूप, 1 दिन में तोड़ा सारे रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में कोरोना ने अब भयावह रूप ले लिया है, जिससे लोगों में काफी बेचैनी बढ़ गई है। वे ये समझ नहीं पा रहें कि अब क्या होगा, क्योंकि जिस प्रकार अभी तक विश्व में कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर कोई भी दवा तैयार नहीं हो सका है, उससे वे काफी डरे हुए है। और जोखिम उठाने को तैयार है, क्योंकि उनका कहना है कि ज़िंदगी तो अब चंद दिनों का मेहमान है, इसलिए जितना दिन जिना है खुलकर जियो। जिस कारण वे खुद को घरों में कैद नही रख रहे।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.06 करोड़ हो गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 515,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक मामलों की कुल संख्या 10,667,217 हो गई, जबकि घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 515,542 थी।

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है। यहां अबतक 27.78 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है और यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं। आपको बता दें कि ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 44,884 हजार नए मामले आए और सबसे ज्यादा 1,057 लोगों की मौत हुई। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। वही मौत के मामले में भारत 8 वें स्थान पर है।

Tags : #Corona, #Corona Broke All Records In World, #Cobvid 19, #Coronavirus, #Coronavirus In India, #India, #Covid 19 In India,

Latest News

Categories