IPL में एंट्री मारेगा ये गेंदबाज! मैच फिक्सिंग में काट चुका है 9 सजा
आईपीएल में खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे कारण है इस लीग से मिलने वाली दौलत और शौहरत. वहीं खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने देश की टीम में भी कई बार वापसी कर लेते हैं. इसी उम्मीद में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भी अपना नाम इस साल की मेगा ऑक्शन लिस्ट में दिया है. श्रीसंत ने कम बेस प्राइज में अपना नाम दिया है जिससे उम्मीद है कि उन्हें कोई टीम खरीद सकती है.
आइपीएल 2022 (IPL 2022) में हिस्सा लेने के लिए श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवाया है. आखिरी बार इस खिलाड़ी ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल (IPL) खेला था. ESPN क्रिकइंफो को मुताबिक आइपीएल 2022 की नीलामी के लिए श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. पिछली बार ये खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया था और उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. श्रीसंत का बेस प्राइज कम है और इसलिए शायद उन्हें कोई टीम खेलने का मौका दे सकती है.
एस श्रीसंत (S Sreesanth) को आईपीएल (IPL) 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत (S Sreesanth) ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल (IPL) के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना के कारण ये टूर्नामेंट स्थिगत हो गया. 38 वर्षीय खिलाड़ी लगभग 9 साल के अंतराल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. श्रीसंत ने आखिरी बार 2013 में प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जब उन्हें मुंबई के खिलाफ शेष भारत के लिए ईरानी कप में खेलते हुए देखा गया था. 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है.
बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं.
Tags : #S Sreesanth, #BCCI, #Cricket, #Bowler, #IPL, #IPL 2022, #Cricketer S Sreesanth, #New Delhi,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .