General

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 9 बजकर 8 मिनट पर महसूस हुए तेज झटके

कोरोना संकट के बीच दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए है. भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आये है. नोएडा-गाजियाबाद में भी झटके महसूस किए गए है.

हरियाणा और पंजाब में भी झटके महसूस किए गए है. करीब 9 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. करीब 10 से 15 सैकंड तक झटके महसूस किए है. रिक्टर स्कैल पर 4.6 भूकंप की तीव्रता से भूकंप के झटके आये

हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है. वहीं सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Tags : #Earthquake, #Earthquake In Delhi, #Earthquake In Delhi NCR, #Earthquake In Noida, #Earthquake In Ghaziabad, #Earthquake In East Delhi, #Low Magnitude Earthquake, #Delhi NCR, #Low Mangitude Earthquake In Delhi, #Noida, #Ghaziabad, #भूकंप, #Earthquake In Haryana, #Earthquake In Rohtak, #Haryana, #Rohtak,

Latest News

Categories