General

दिल्ली में आज से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें 3 दिन तक कर सकेगें फ्री सफर

दिल्ली सरकार आज से 150 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली की सड़को पर उतरने वाली है जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल आज आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस शुरुआत करेंगे कि जाएगी। इलेक्ट्रिक बस में दिल्ली के लोगों को 3 दिन तक मुफ्त सफर करने का भी मौका मिलेगा

दिल्ली में चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप सुविधा दी गयी है। अगर ये बस यातायात के लिए सफल रहती हैं तो आने वाले कुछ महीनो में 150 बसे और चलाई जाएगी जिससे लोगों को सफर करने में और आसानी हो सके।

ये इलेक्ट्रिक बसे अभी रिंग रोड पर तीव्र मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच चला करेगी साथ ही ये बसें रूट नंबर ई 44 आईपी डिपो से कनॉट प्लेस, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन पर भी चलाई जाएँगी और साथ ही दिल्ली के लोगों को 26 मई तक इन बसों में सफर फ्री कर सकते हैं 26 मई तक लोगों को कोई किराया नहीं देना होगा।

Tags : #दिल्ली सरकार, #इलेक्ट्रिक बस, #दिल्ली, #मुख्यमंत्री, #अरविन्द केजरीवाल, #आईपी डिपो, #हरी झंडी, #लोग, #मुफ्त सफर, #जीरो स्मोक, #जीरो एमिशन, #अत्याधुनिक बस, #सीसीटीवी कैमरे, #जीपीएस, #पैनिक बटन, #दिव्यांग, #रैंप, #रिंग रोड, #तीव्र मुद्रिका, #रूट नं. 502, #मोरी गेट, #मोरी गेट टर्मिनल, #महरौली, #महरौली टर्मिनल, #रूट नंबर ई 44, #आईपी डिपो, #कनॉट प्लेस, #आश्रम, #जंगपुरा, #इंडिया गेट, #सफदरजंग, #साउथ एक्सटेंशन, #किराया,

Latest News

Categories