General

रोहिणी के अस्पताल में लगी आग, 1 मरीज की मौत

रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU में आज यानि शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बता दें कि दिल्ली में आये दिन आग लगने कि घटना सामने आ रही है जहां आज सुबह कि बात करे तो रोहिणी के एक अस्पताल के तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गयी।

इस घटना के दौरान वहा के सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की आग कि चपेट में आने से मौत हो गई। हालाँकि, 9 दमकल गाड़िया वहा मौजूद हो गयी जिसकी वजह से आग पर काबू पा लिया गया वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Tags : #रोहिणी, #ब्रह्म शक्ति अस्पताल, #ICU, #शनिवार, #भीषण आग, #दिल्ली, #रोहिणी, #अस्पताल, #आग, #रेस्क्यू, #आईसीयू, #वेंटिलेटर सपोर्ट, #मरीज, #मौत, #दमकल, #पुलिस, #फायर ब्रिगेड,

Latest News

Categories