General

रोहिणी कोर्ट में जजों के चैंबर के पास लगी आग

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आग लग गई। रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित जजों के चैंबर के पास आग लगने की खबर आयी है। दिल्ली दमकल विभाग को लगभग 11:10 पर रोहिणी कोर्ट में आग लगने की सूचना मिली। खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच गई

अधिकारीयों ने बताया कि आग से कोई भी व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार कि रोहिणी कोर्ट कि दूसरी मजिल पर रूम नंबर 210 में आग लग गई थी। अधिकारीयों ने बताया आग जजों के चैंबर के पास एक एयर कंडीशनर में लगी थी। फ़िलहाल आग पर काबू पाया जा चूका है

Tags : #Fire, #Judges Chamber, #Rohini, #Rohini Court, #दिल्ली, #रोहिणी कोर्ट, #रोहिणी, #जज चैंबर, #आग, #दिल्ली दमकल विभाग, #दमकल, #अधिकारी, #व्यक्ति, #घायल, #हताहत, #रूम नंबर, #एयर कंडीशनर,

Latest News

Categories