General

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास एक शेल्टर होम में भीषण आग

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास एक शेल्टर होम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को बुझाने के लिए कम से कम पांच फायर टेंडरों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जिस जगह आग लगी है, वहां से भारी धुआं निकलता देखा जा सकता है।

आग की लपटें दूर तक उठ रही हैं। आग किस वजह से लगी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। पुलिस की टीमें भी घटना स्थल पर देखी गईं।

अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि उसे कश्मीरी गेट पर रैन बसेरा से पथराव और आग लगने की सूचना मिली

Tags : #Fire In Shelter Home, #Fire In Shelter Home Near Kashmere Gate, #Delhi, #Kashmere Gate, #Fire In Shelter Home In Delhi, #Shelter Home, #Shelter Home In Kashmere Gate, #Shelter Home In Delhi, #Rain Basera,

Latest News

Categories