कोरोना से जूझ रही दुनिया मंत्री ले रहे स्वीमिंग पूल के मजे : शिवकुमार
कोरोना वायरस के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का का कार्य भी जोरो पर चल रहा है. सोमवार को कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने एक ट्वीट किया और बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक सरकार में शामिल एक मंत्री पर एक बड़ा आरोप लगाया कि जब राज्य में कोरोना वायरस संकट है तो कर्नाटक सरकार के मंत्री स्वीमिंग पूल का आनंद ले रहे हैं. डी के शिवकुमार ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया. जिसमें कर्नाटक सरकार में मंत्री सुधाकर अपने बच्चों के साथ स्वीमिंग पूल में दिख रहे हैं. डीके शिवकुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस स्वास्थ्य के संकट से जूझ रही है, तब कोरोना के इंचार्ज मंत्री सुधाकर स्वीमिंग पूल में अपना समय गुजार रहे हैं.
कर्नाटक कांग्रेस नेता ने मंत्री के व्यवहार की बहुत निंदा की है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मांग की कि उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया जाए. हालांकि डी के शिवकुमार ने जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, वह अब सुधाकर की टाइमलाइन पर नहीं है. आपको ज्ञात होना चाहिए कि इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं की ओर से राज्य सरकार पर लॉकडाउन में लापरवाही बरतने और कोरोना वायरस से निपटने की सही तैयारी ना करने का आरोप लगाया गया था.
कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 23५ मामले आ चुके हैं, जबकि राज्य में मरने वालो की संख्या 6 पहुँच चुकी है. कर्नाटक में अबतक कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो 57 लोग घर जा चुके हैं
Tags : #Karnataka Minister, #Former Karnataka Minister, #Karnataka Congress Former Minister Shiv Kumar, #Karnataka Government, #Struggling From Coronavirus, #Health Crisis, #Coronas Incharge Minister Sudhakar, #Minister Sudhakar Spending Time In Swimming Pool,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .