गाजियाबाद से आई प्रवासी श्रमिकों की भीड़ की उडी कानून की धज्जियां
देश के बाकी तमाम राज्यों से ट्रेनों के जरिए दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे लोगों की भीड़ सुबह के वक्त स्थानीय रामलीला मैदान में इकट्ठी हो गई. भीड़ में अधिकांश संख्या यूपी के दूर दराज इलाकों में जाने वाले श्रमिकों की थी. इन सबको ट्रेन और बसों के जरिए गंतव्य तक पहुंचना था. कई घंटे की मशक्कत के बाद जिला और पुलिस प्रशासन भीड़ को गंतव्य की ओर रवाना कर सका.
भीड़ में शामिल अधिकांश वे लोग थे, जो दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे थे. गाजियाबाद प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से इन सबको रामलीला मैदान में इकट्ठा कर लिया. सैकड़ों की संख्या में लोगों के इकट्ठे होते ही भीड़ बेशुमार हो गई. यहां मौजूद किसी भी यात्री को तब तक हटाना नामुमकिन था जब तक, ट्रेन स्टेशन पर न पहुंच जाए. साथ ही सैकड़ों लोगों को बस के जरिए भी सूबे के अन्य जिलों में भेजना था.
ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन दोपहर बाद तक यहां से धीरे धीरे लोगों को गंतव्य की ओर रवाना करने में जुटा रहा. इस भीड़ के चलते रामलीला मैदान के आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खुलेआम उड़ती देखी गईं.
इस बारे में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, हां कुछ देर के लिए रश ज्यादा हुआ था. मगर इतना भी नहीं था कि हालात बेकाबू हो गए हों. जिन लोगों को भेजना था उनकी जब ट्रेन आने का वक्त होता तभी उन्हें रवाना किया जा रहा था. धीरे धीरे ज्यों ज्यों लोग अपने अपने गंतव्यों की ओर जाने वाले वाहनों में बैठते गये, रामलीला मैदान में भीड़ कम होती गई.
Tags : #गाजियाबाद, #Delhi, #Ghaziabad, #दिल्ली, #पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, #रामलीला मैदान, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .