बीमारी छुपाना है श्रपराध - तब्लीगी जमातियों को योगी की चेतावनी - लेंगे सख्त एक्शन
मीडिया कार्यक्रम के दौरान यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने तब्लीगी जमात को लेकर कहा कि बीमारी होना अपराध नहीं लेकिन उसे छुपाना अपराध है. तब्लीगी जमात के लोगों ने अगर इसे छुपाया नहीं होता तो संभवत: हम लॉकडाउन के पहले चरण में ही इसे नियंत्रित कर लेते. जिन्होंने कानून तोड़ा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी|
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के अलग-अलग जनपदों में माइग्रेंट श्रमिकों की वापसी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोग ट्रकों और मालगाड़ियों में छुपकर आ रहे हैं जो सरकार के लिए एक चुनौती है|
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कामगार पैदल नहीं चलें क्योंकि इससे उनका भी नुकसान होगा और कोरोना के फैलने की संभावना भी बढ़ेगी. किसी को भी पैदल नहीं चलना चाहिए. इससे उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो सकता है|
कार्यक्रम के दौरान यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त खाद्यान है. हमने लॉकडाउन के शुरुआत से ही किसानों की मदद के लिए सभी मशीनों को उनके खेतों तक पहुंचाया. उन्होंने कहा राज्य में अधिकांश खेतों में कटाई का काम पूरा हो चुका है. अगर किसी किसान के फसल का नुकसान हुआ है तो उन्हें 48 घंटे के भीतर मुआवजा देने की व्यवस्था की है|
कोरोना से लड़ने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है. इस वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा. हम दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं|
Tags : #Yogi Adityanath, #CM Yogi Adityanath, #Uttar Pradesh, #Chief Minister, #Hiding Coronavirus Infection Is A Punishable Offense, #Coronavirus, #Coronavirus Infection,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .