घोड़े ने किया ट्रेन में सफर लोगो के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल : रेलवे विभागों ने दिए जांच का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जीने रेलवे विभाग में तहलका मचा दिया तस्वीर में एक घोडा ट्रेन में सफर करते हुए दिखाया गया यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन कि है जहां एक घोडा अपने मालिक के साथ लोकल ट्रेन में सफर करता नज़र आया है। पता चला है की घोडा को लेकर उसका मालिक दक्षिण 24 परगना में आयोजित एक रेस प्रतियोगिता से लौट रहा था और तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि यह घोडा लोगो के बीच भीड़ में खड़ा है। बताया गया है कि छोटे जानवरो के साथ पश्चिम बंगाल में रेल में सफर करना आम बात है
लोगों ने घोड़े के मालिक को घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए मन किया था लिखे मालिक ने लोगो की बात नहीं और घोड़े के साथ ही ट्रैन में चढ़ गया। हैरानी की बात ये भी है की रेलवे स्टेशन पर घोड़े को ट्रेन मैं चढ़ने से रोकने की लिए रेलवे का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी वहीं मौजूद नहीं था इस तरह की लापरवाही पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा है कि उन्हें तस्वीरें भी मिली है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह घटना किस स्टेशन पर हुई है और इसी के चलते इस बारे में जांच अभी जारी है। कि रेलवे विभागों की तरफ से अब जांच का आदेश भी दे दिया गया है ।
Tags : #मीडिया, #सोशल मीडिया, #वायरल, #रेलवे विभाग, #घोडा, #ट्रेन, #तस्वीर, #पश्चिम बंगाल, #रेलवे स्टेशन, #लोकल ट्रेन, #दक्षिण 24 परगना, #रेस प्रतियोगिता, #प्रतियोगिता, #पश्चिम बंगाल, #रेल, #सफर, #रेलवे, #कर्मचारी, #अधिकारी, #मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, #एकलव्य चक्रवर्ती, #स्टेशन, #जांच,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .