General

देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा - भारतीय मौसम विभाग

कोरोना के संकट मे मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को 2020 के लिए मॉनसून से जुड़े पहले पूर्वानुमान को जारी किया। उसने इस सीजन में सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी की है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून अलग-अलग वक्त पर आता और लौटता है। ह मौसम विभाग के अनुसार केरल में मॉनसून 1 जून को ही दस्तक देगा। आम तौर पर देश में मॉनसून 1 जून के आस-पास केरल के तट पर दस्तक देता है।

भारत में जून से सितंबर का वक्त मॉनसून सीजन होता है। देश में मॉनसून का सीधे-सीधे अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता है। सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी किसानों के लिए एक अच्छी खबर है।

Tags : #Weather, #Weather Forecast, #India Weather Forecast, #Normal Rainfall This Is In India, #India Meteorological Department, #Monsoon Rainfall To Be Normal This Year, #IMD Forecasts, #Normal Monsoon, #Monsoon In India, #Normal Monsoon In India In 2020,

Latest News

Categories