सुशांत केस: जांच के लिए मुंबई पहुंचे IPS विनय तिवारी को BMC ने जबरन किया क्वारंटाइन
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के IPS अफसर विनय तिवारी को मुंबई महानगरपालिका ने क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है। खबर के मुताबिक उन्हें BMC ने जबरन क्वारंटाइन किया है। बता दें, रविवार सुबह ही तिवारी सुशांत मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं।
बता दें, इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि वो (मुंबई पुलिस) जांच में उनका समर्थन नहीं कर रही है। उन्हें सुशांत केस से जुड़े दस्तावेज मुहैया नहीं कराया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ सिद्धार्थ पिठानी को बिहार पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। पिठानी, जो अब हैदराबाद में हैं, फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं और जांच के लिए तैयार नहीं हैं।
सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया था कि उन्होंने सुशांत से एक रात पहले बात की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों में से थे जिन्होंने सुशांत को जगाने की कोशिश की, जब कमरे के दरवाजे पर उनके फोन का सुशांत ने जवाब नहीं दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए चाबी बनाने वाले की मदद ली थी। जैसे ही दरवाजा खुला उन्होंने सुशांत को फांसी के फंदे से लटकता पाय़ा था।
बता दें, पिठानी से पहले मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी। जिसके बाद पिठानी ने कहा था कि उन्होंने पुलिस को एक ईमेल भेजा था, यह दावा करते हुए कि सुशांत के परिवार ने उसे कथित रूप से उनके (सुशांत) खाते से निकाले गए 15 करोड़ रुपये मामले पर एक बयान देने के लिए कहा था। पिठानी ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी लेनदेन की जानकारी नहीं थी।
वही रविवार को बिहार पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता जिन दो सिम कार्ड (SIM card) का उपयोग कर रहे थे, वो उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थे। सूत्रों ने कहा कि दो सिम कार्ड में से एक सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो सुशांत के फ्लैट में उनके साथ रहते थे। और दूसरा सिम उनके किसी दोस्त के नाम पर है। जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है। बिहार पुलिस सुशांत की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को अब एक्सेस करने की कोशिश कर रही है।
Tags : #Ips Officer Vinay Tiwari, #SP Vinay Tiwari, #BMC, #Mumbai, #Mumbai News, #Maharashtra, #Maharashtra News, #Maharashtra Government, #Bihar, #Bihar News, #Bihar Government, #SIM Card, #Bombay Municipal Corporation, #IPS Vinay Tiwari, #Quarantine, #Covid 19, #Coronavirus, #Mumbai Police, #Police, #Bihar Police, #Bollywood, #Bollywood Star, #Actor, #Bollywood Actor, #Sushant Singh Rajput, #Police Investigation,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .