इजराइल ने बनाई कोरोना की वैक्सीन! रक्षा मंत्री ने किया दावा
एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध देश इजरायल से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इजराइल ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। यह दावा इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने किया है।
इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि इजराइल के आईआईबीआर संस्थान ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। बेन्नेट ने बताया कि संस्थान ने एंटीबॉडी बना ली है। अब वैक्सीन के विकास का स्टेज पूरा हो चुका है। अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू हो चुकी है। रक्षामंत्री बेन्नेटे ने बताया कि यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है। बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देती है। इसके बाद वायरस शरीर के अन्य हिस्सों या दूसरे शख्स में फैल नहीं पाता।
बेन्नेट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके उत्पादन के लिए हम दुनियाभर की कंपनियों से बात करेंगे। मुझे इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च की पूरी टीम पर बेहद गर्व है। हालांकि बेन्नेट ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल या ह्यूमन ट्रायल हुआ है या नहीं।
ज्ञात हो कि आईटीबीआर इजराइल का गुप्त संस्थान है, यहां दुनिया के कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है। हालांकि आईटीबीआर की जानकारी आम तौर पर दुनिया के लोगों को नहीं दी जाती। लेकिन नेस जियोना इलाके में स्थित इस प्रयोगशाला में दौरा करने के बाद नैफताली बेन्नेट ने वैक्सीन बनने की खुशखबरी दुनिया भर के लोगों को दीं।
Tags : #Israel, #Defense Minister, #Naftali Bennett, #Iibr Lab, #Developed Corona Vaccine, #Covid19 Vaccine, #Israel, #Iibr Lab Israel Developed Corona Vaccine, #Corona Vaccine Developed By Israel, #Coronavirus In Israel, #Naftali Bennett Israel Defence Minister, #Israel Defence Minister, #Corona Vaccine Developed By Israel Iibr Lab, #Lab, #Corona Vaccine,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .