हिंदू धर्म बैनर के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, लगाया सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
अपने इसी नुकसान से बचने के लिए कुछ सब्जी वालों ने अपने दुकानों के आगे हिंदू, भगवा ध्वज, या पताका लगाया जिससे लोग उनसे सब्जी से खरीद सकें। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिन्होंने विश्व हिंदू परिषद् द्वारा अनुमोदित फल दुकान के बैनर लगाए थे। जमशेदपुर पुलिस का मानना है कि दुकानदारों के खिलाफ हिंदू शब्द लिखने के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं क्योंकि यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की एक कोशिश है।
हेमंत प्रशासन के इस कदम को पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रघुवर दास ने गलत बताया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को तुष्टिकरण की नीति बताते हुए हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की है। रघुवर दास ने कहा कि सरकार छोटे दुकानदारों को निशाना न बनाएं। दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अगर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेती है तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
वहीं दुकानदारों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पिछले कुछ दिनों में बिक्री घट गई थी क्योंकि एक विशेष समुदाय से जुड़ी खबरें आने के बाद लोगों ने सामान खरीदना कम कर दिया था। ऐसी स्थिति में यही उपाय बचा था कि लोगों में यह संदेश दिया जाए कि दुकानदार राम, हनुमान या शिव भक्त हैं। इसे देखते हुए ऐसे बैनर लगाए गए। अब सवाल यह उठता है कि जब एक खास समुदाय द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद अन्य दुकानदारों या सब्जी वालों के सामने अन्य कठिनाइयां आती हैं तो सरकार उनके लिए क्या कदम उठा रही है, क्या वो उनके सब्जियों को खरीदकर उचित दाम दे रही है या उन्हें बीच मझधार में छोड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
आपको बता दें कि पुलिस के इस कार्रवाई से दुकानदारों ने अपने दुकानों से उन बैनरों और ध्वजों को हटा लिया है, लेकिन अब एकबार फिर उनके सामने अपने सब्जियों और फलों को बेचने का संकट सामने आ गया है।
Tags : #Vegetable Vendor, #Fir On Vegetable Vendor, #Fir On Vegetable Vendor In Jamshedpur, #Jamshedpur, #Jharkhand, #Jamshedpur Police, #Jharkhand Police, #FIR, #Case Booked By The Jamshedpur Police, #Communal Fabric, #Hindu Written Banners, #Taza Khabare,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .