General

जेईई मेन और नीट एग्जाम 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन और नीट एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शेड्यूल किया जारी

जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन 2022 अब अप्रैल मई की बजाय जून जुलाई में कराया जाएगा। जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट पहला सेशन अब 20 जून से 29 जून तक होगा। इससे पहले सेशन 21 अप्रैल से 4 मई तक होने वाला था। जेईई मेंस का दूसरा सेशन अब 21 जुलाई से ३० जुलाई तक होगा। यह पहले यह सेशन 24 मई से 29 मई तक होने वाला था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग संस्थानों में अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए JEE मेन को लेकर बुधवार को पब्लिक नोटिस जारी कर इसकी सुचना दी। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एंट्रेंस एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया।

जेईई पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। दूसरे सेशन के लिए जल्द ही ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी होगा। एनडीए ने कहा है कि जेईई मेन की तारीखें बदली जा रही हैं ताकि देश भर के स्टूडेंट्स इसकी अच्छी तरह से तैयारी कर सकें। एनटीए ने स्टूडेंट्स को कहा है कि nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in चेक करते रहें।

6 मई तक NEET में अप्लाई किया जा सकता है : इसके अलावा नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET UG 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 6 अप्रैल से 6 मई 11:50 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 7 मई 11:40 बजे तक फीस जमा की जा सकती है। यह एग्जाम देश के 543 शहरों में और देश से बाहर 14 शहरों में 17 जुलाई को होगा। NEET 13 भाषाओं में आयोजित किया जायेगा होगा। neet.nta.ac.in पर स्टूडेंट्स पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Tags : #जेईई, #नैशनल टेस्टिंग एजेंसी, #NEET, #मेडिकल कॉलेज, #जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट, #जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन 2022, #इंजीनियरिंग, #JEE,

Latest News

Categories