भरे मन से कंगना ने मुंबई छोड़ी, चंपत राय उद्धव के साथ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधी टक्कर देने वाली कंगना रनौत मुंबई से मनाली रवाना हो गईं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली और सीआरपीएफ के सुरक्षाबल मौजूद रहे। मुंबई से निकलते वक्त कंगना ने ट्वीट किया और कहा कि वो भारी मन से मुंबई छोड़ रही हैं। जिस तरह से उन्हें लगातार हमले कर धमकाया गया और दुर्व्यवहार किया गया, दफ्तर के बाद घर तोड़ने की कोशिश की गई, खतरनाक हथियारों के साथ सुरक्षाकर्मियों को उनके आस-पास तैनात किया गया कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है उनका पीओके वाला बयान बिल्कुल सटीक था।
एक और ट्वीट कर कंगना ने उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के नेताओं को सीधी चुनौती दी। कंगना ने लिखा कि जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं, धड़ियाल बन कर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, उन्हें कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर, उसे नीचा दिखाकर, वो खुद अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं! एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर राज्य सरकार की शिकायत की थी।
इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थन में आगे आ गए। चंपत राय ने कहा कि किसकी मां ने दूध पिलाया है कि कोई उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके।
Tags : #Kangana Ranaut, #Bollywood, #Bollywood Star, #Bollywood Actress, #Shivsena, #Mumbai, #Mumbai News, #Maharashtra, #Maharashtra News, #Manali, #Manali News,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .