General

भरे मन से कंगना ने मुंबई छोड़ी, चंपत राय उद्धव के साथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधी टक्कर देने वाली कंगना रनौत मुंबई से मनाली रवाना हो गईं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली और सीआरपीएफ के सुरक्षाबल मौजूद रहे। मुंबई से निकलते वक्त कंगना ने ट्वीट किया और कहा कि वो भारी मन से मुंबई छोड़ रही हैं। जिस तरह से उन्हें लगातार हमले कर धमकाया गया और दुर्व्यवहार किया गया, दफ्तर के बाद घर तोड़ने की कोशिश की गई, खतरनाक हथियारों के साथ सुरक्षाकर्मियों को उनके आस-पास तैनात किया गया कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है उनका पीओके वाला बयान बिल्कुल सटीक था।

एक और ट्वीट कर कंगना ने उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के नेताओं को सीधी चुनौती दी। कंगना ने लिखा कि जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं, धड़ियाल बन कर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, उन्हें कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर, उसे नीचा दिखाकर, वो खुद अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं! एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर राज्य सरकार की शिकायत की थी।

इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थन में आगे आ गए। चंपत राय ने कहा कि किसकी मां ने दूध पिलाया है कि कोई उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके।

Tags : #Kangana Ranaut, #Bollywood, #Bollywood Star, #Bollywood Actress, #Shivsena, #Mumbai, #Mumbai News, #Maharashtra, #Maharashtra News, #Manali, #Manali News,

Latest News

Categories