केजरीवाल के खिलाफ उनका ही हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा अब अरविन्द केजरीवाल के लिए नासूर बनते जा रहे हैं, कपिल मिश्रा अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ उनके ही सबसे बड़े हथियार ‘अनशन’ का प्रयोग कर रहे हैं. आपको बता दें कि अरविन्द केजरीवाल अनशन करते हुए ही राजनीति और फिर सत्ता में आये. उनकी पूरी पॉलिटिक्स का आधार अनशन ही था. वे सरकार के भ्रष्टाचार और गलत कामों की पोल खोलने के नाम पर अनशन करते थे और जवाब मांगते थे
बुधवार 10 मई से अनशन पर बैठने की चेतावनी :
अब उनकी ही पार्टी के एक नेता और उनकी ही सरकार से बर्खास्त किये गए कपिल मिश्रा उनके ही सबसे बड़े हथियार अनशन को उनके ही खिलाफ प्रयोग कर रहे हैं. कपिल मिश्रा ने पहले अरविन्द केजरीवाल पर 2 करोड़ रूपये घूस लेने का आरोप लगाया फिर पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरे पर सवाल उठाने लगे उन्होंने जवाब नहीं मिलने पर बुधवार 10 मई से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी. जवाब नहीं मिला और कपिल मिश्रा दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित अपने सरकारी आवास के बाहर तम्बू लगाकर भूख हड़ताल और अनशन पर बैठ चुके हैं
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, कपिल मिश्रा अरविन्द केजरीवाल से पार्टी के 5 नेताओं संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशीष खेतान, अशुतोष और दुर्गे़श पाठक के विदेश दौरे का ब्यौरा पार्टी के लोगों के बीच सार्वजानिक करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक केजरीवाल यह जानकारी सार्वजानिक नहीं करेंगे तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे.
कपिल मिश्रा का आरोप है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने विदेश दौरे के नाम पर पार्टी फण्ड का दुरूपयोग किया है, कपिल ने सवाल उठाया कि ये पांच लोग किसलिए विदेश गए थे, वे लोग किसके खर्च पर विदेश गए थे और विदेश में ये कहां ठहरे थे, वहां इन्होने किससे मुलाकात की. कपिल ने यह भी कहा कि बीते कुछ समय से कहा जा रहा था कि पार्टी में फण्ड की कमी है तो ऐसे में इन नेताओं की विदेश यात्रा पर किसने खर्च किया. ये नेता रूस भी गए, वहां पार्टी का कोई वजूद नहीं है कोई समर्थक नहीं है तो वहां इनके जाने का क्या औचित्य था
Tags : #Kapil Mishra, #Hunger Strike, #Kejrival, #AAp,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .