केजरीवाल के एक फैसले से दिल्ली की हालत बिगड़ी, भयानक सच हुआ उजागर
अब हम लोग देख रहे है कि देश भर में इन दिनों किस तरह के हालात बने हुए है और ऐसे वक्त में कही न कही आम लोगो की तो घिग्घी ही बंध गयी है. ऐसे वक्त में सरकारों का एक एक फैसला आम लोगो पर भारी पड़ता है और लग रहा है देश की राजधानी दिल्ली में भी इस तरह से ही कुछ हो रहा है जिसके चलते दिल्ली सरकार की काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है. मामला क्या है चलो समझाते है.
दिल्ली में आज से लोगो को लॉकडाउन से मिली काफी हद तक रियायत, सोशल डिस्टेंसिंग करवाने में नाकाम सरकार अब दिल्ली को लेकर के केजरीवाल ने काफी वक्त पहले ही कह दिया था कि अब हम खुलने के लिए तैयार है सब सही से होगा लेकिन अभी हाल ही में एक बस का विडियो आया है जिसे बीजेपी नेता ने शेयर किया है उसे देखकर के तो ऐसा बिलकुल भी नही लग रहा है इस विडियो को एक कंडक्टर बना रहा है और वो काफी ज्यादा डरा हुआ और परेशान नजर आ रहा है और ऐसा क्यों है आप इसे देखकर के समझ सकते है.
केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि बसों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एक बस में 20 से ज्यादा लोग बैठ नही सकेंगे लेकिन ये नजारा देखकर के साफ़ तौर पर पता चल रहा है कि केजरीवाल अब अपने प्रशासन के जरिए लोगो से ये नियम पालन करवा पाने में अक्षम नजर आ रहे है और अगर ऐसा चला तो ये महामारी दिल्ली में वो रूप ले सकती है जो किसी ने सोचा तक नही होगा.
ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के कई बस अड्डो और गाजीपुर बॉर्डर जैसी जगहों पर है जहाँ पर लोग हजारो की संख्या में निकले हुए नजर आ रहे है और अब इनको मेनेज कैसे करना है इसका पता केजरीवाल सरकार को शायद ही है क्योंकि अगर मालूम होता तो वो ये सब ठीक कर ही चुके होते.
Tags : #Parvesh Sahib Singh, #Arvind Kejriwal, #Kejriwal Is Failing To Manage Social Distancin In Delhi, #Social Distancin, #Delhi, #Social Distancin, #Lockdown, #Lockdown In Delhi, #Coronavirus, #India, #DTC Bus, #Parvesh Sahib Singh Tweet,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .