सिर्फ़ 30 मिनट और 90 रूपए में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट दाम सुनकर चौंक जाएंगे
एक तरफ कोरोना से लोगों की जान जा रही है और दूसरी तरफ बड़े से बड़े देश की अर्थव्यवस्था के पैरों तले जमीन खिसक रही है ।भारत घनी आबादी वाला देश और उपर से 4500 रुपए का कोरोना टेस्ट यूं मानो धन से भी तंग और मन से भी तंग । लेकिन हिंदुस्तान में माहिर लोगों की कमी नहीं है इसलिए एक आधुनिक यंत्र से अब कोरोना का जांच केवल सस्ते के साथ साथ कम समय में होगी ।
सीएसआईआर और रिलायंस ने संयुक्त रूप से एक ऐसे आरटी-लैंप टेस्ट को विकसित किया है, जिससे केवल 30 मिनट में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी। इसकी लागत भी केवल 90 रुपये ही होगी। इसका परीक्षण शुरू किया गया है और इसके सफल रहने के बाद आईसीएमआर ने भी मंजूरी देदी है। यह आरटीपीसीआर जैसा ही टेस्ट होता है, जो वायरस की पहचान करता है।
कोरोना वायरस की जांच की गति को और तेज करने के लिए जल्द ही एक नया टेस्ट देश में उपलब्ध होगा। सीएसआईआर की जम्मू स्थित प्रयोगशाला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन के निदेशक राम विश्वकर्मा ने बताया कि रिलायंस के साथ मिलकर यह टेस्ट विकसित किया जा चुका है। इस कामयाबी से अब देश को अधिक धन और अधिक समय से भी राहत मिलेगी । कम लागत और कम समय में कोरोना जांच कराई जा सकेगी ।
उन्होंने कहा कि सभी मंजूरियां मिलने के बाद इसे बड़े पैमाने पर बाजार में उतारने की योजना है। ताकि जल्द ही मौके पर ही कोरोना की जांच हो जाए। मौजूदा आरटीपीसीआर टेस्ट करने के लिए मशीनों की जरूरत होती है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। इसमें मशीन की जरूरत नहीं होती है बल्कि आरएनए टेंपलेट इस्तेमाल किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी मंजूरियां मिलने के बाद इसे बड़े पैमाने पर बाजार में उतारने की योजना है। ताकि जल्द ही मौके पर ही कोरोना की जांच हो जाए। मौजूदा आरटीपीसीआर टेस्ट करने के लिए मशीनों की जरूरत होती है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। इसमें मशीन की जरूरत नहीं होती है बल्कि आरएनए टेंपलेट इस्तेमाल किया जाता है।
आरटी लैंप टेस्ट से तीस मिनट में नतीजा मिलता है और एक टेस्ट की लागत 90 रुपये के करीब आएगी। इसका फायदा यह है कि इसे रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, अस्पतालों, क्लीनिकों में इस्तेमाल किया जा सकता है । इस कामयाबी के बाद अब मौके पर ही जांच करी जा सकेगी । इसी प्रकार कामयाबी हासिल होती रहेंगी तो हिंदुस्तान इस घातक बीमारी से जल्द ही मुक्त हो जाएगा ।
Tags : #Covid 19, #Covid 19 Test, #Coronavirus Test, #Low Cost Coronavirus Test Kit, #Coronavirus Test Kit, #Coronavirus In India,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .