General

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, रेल पटरी पर सो रहे 14 प्रवासी मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रेन की पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों को एक ट्रेन ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है.

ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे और आराम करने के लिए पटरी के पास रुके थे.

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण देशभर में मजदूर फंस गए थे. कई जगह से हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने गांव-घर की ओर निकल रहे थे. ऐसे में रात को रुकने के लिए सैकड़ों मजदूरों ने रेलवे ट्रैक का सहारा लिया.

बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजने की इजाजत दे दी गई थी. जिसके बाद राज्य सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर अपने मजदूरों को बुलाया. इसके अलावा रेलवे की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी चलाई गई हैं, जो मजदूरों को उनके राज्य पहुंचा रही हैं.

लॉकडाउन का जब पहली बार ऐलान हुआ था, उसके बाद से ही लाखों की संख्या में मजदूर जहां पर थे, वहां फंस गए थे. खाने, रोजगार की चिंता में लिप्त मजदूर पैदल ही अपने गांवों की ओर चल दिए थे, इसके पहले भी रास्ते में हुए कुछ एक्सिडेंट में प्रवासी मजदूर अपनी जान बीते दिनों गंवा चुके हैं.

Tags : #Maharashtra, #Aurangabad, #Train Accident, #Migrant Labour, #DeathIndian Railway, #Migrant Labour Death In Train Accident, #Train Accident In Maharashtra, #Train Accident In Aurangabad, #Train Accident In India,

Latest News

Categories