टेबल पर नजर आईं दारू की बोतल : दारुबाजों का अड्डा बना ब्लॉक प्रमुख का कमरा
लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकान खोलने का आदेश देने के बाद बहुत सारे नजारे देखने को मिले ।उन्हीं नजारों में एक नजारा गाजीपुर के मरदह ब्लाक के ब्लाक प्रमुख के टेबल पर देखने को मिला, जो करीब 1 सप्ताह के बाद खुला था और टेबल पर शराब की खाली बोतलें, पानी के बोतल और नमकीन के खाली रैपर के साथ पूरा कार्यालय का रूम और ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अस्त व्यस्त नजर आईं। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख निधि मौर्या ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही।
एडीओ पंचायत एवं बीडीओ के कर्मचारियों से पूछा गया कि प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी द्वारा अनभिज्ञता जताई गई। अक्सर ब्लाक परिसर में ब्लाक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते है। जिसका हिस्सा आज प्रमुख कार्यालय भी बन गया। ब्लाक प्रमुख कक्ष में शराब का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है। वहीं जब इश बाबत ब्लाक प्रमुख डा. निधि मौर्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये घटना बहुत ही निंदनीय है मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूँगी। किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।
आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख निधि कुशवाहा ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से किया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को इसकी जांच सौंपी है जिसकी रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Tags : #लॉकडाउन, #शराब की दुकान, #Maradah, #Maradah Block Chief, #Maradah Block Chief Ghazipur Ghazipur, #Block Chief, #Nidhi Maurya, #BDO, #ADO, #Ghazipur DM, #Prime Minister Narendra Modi, #Home Minister, #Amit Shah, #Uttar Pradesh, #UP CM, #UP CM Yogi Adityanath, #Yogi Adityanath, #शराब,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .