मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, क्राइम ब्रांच के सामने कल हो सकता है पेश !!
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. तबलीगी जमात के कई लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं अब दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही मौलाना साद क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है|
मौलाना साद के वकील के मुताबिक मौलाना साद की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलान साद का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. वहीं अब मौलाना साद कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है|
मौलाना साद की तलाश में क्राइम ब्रांच ! दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक क्राइम ब्रांच को सफलता नहीं मिली है. हाल ही में आजतक से बातचीत में मौलाना साद ने कहा, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह पता है कि मैं कहां पर हूं. आजतक से बातचीत में मौलाना साद ने कहा कि क्राइम ब्रांच दो नोटिस भी भेज चुकी है, जिनका हम जवाब भी दे चुके है
मीडिया से हुई बातचीत में मौलाना साद ने कहा था, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरे बेटे की मौजूदगी में घर की तलाशी भी ली है. साथ ही मुझे कोरोना जांच कराने को कहा है. हम कोरोना वायरस की जांच करा चुके हैं. जांच रिपोर्ट की जानकारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी जाएगी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जो कह रही है, हम उन सबका पालन कर रहे हैं
बता दें कि मौलाना साद को लेकर कई खुलासे होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं. प्रवर्तन निदेशालय, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं. लेकिन मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है. लगातार अपना ऑडियो संदेश जारी करता है, जिसमें उसने क्वारनटीन होने का दावा किया है|
Tags : #Molana Saad, #Crime Branch, #Tablighi Jamaat Chief Maulana Saad, #Tablighi Jamaat, #Maulana Saad, #Markaz, #Masjid, #Nizamuddin, #Delhi, #Nizamuddin Markaz, #Jamaat, #Crime Branch, #Delhi Crime Branch, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .