मोदी सरकार दे रही सस्ता सोना लूट सको तो लूट लो
कोरोना को लेकर देश में जारी आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए केंद्र सरकार एकबार फिर गोल्ड इंवेस्टमेंट का ऑफर लेकर आई है। जिसमें निवेश करने पर आप 2.5 प्रतिशत इंटरेस्ट पा सकते है। अगर आप जोखिम कम और अच्छे रिटर्न के लिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार 8 जून से आपको यह मौका देने जा रही है। आपको बता दें कि 4,677 रुपये प्रति ग्राम के रेट से मोदी सरकार की सॉवरेन गोल्ड बांड की तीसरी किस्त के तहत 8 जून से लेकर 12 के बीच आप निवेश कर सकते हैं। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी। इससे पहले अप्रैल और मई की सीरीज में भी रिकॉर्ड इंवेस्टमेंट हुआ था। जिसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में इंवेस्ट करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं कम से कम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। आपको बता दें कि बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) समान होगी।
आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन खरीदने पर इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम या 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी। जिसे SGB को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचा जाएगा। इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है, जिसे आप 5वें साल के बाद ही प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात होती है कि निवेशक को सोने के भाव बढ़ने का लाभ तो मिलता ही है। साथ ही उन्हें निवेश रकम पर 2.5 प्रतिशत का गारंटीड फिक्स्ड इंटरेस्ट भी मिलता है।
Tags : #Modi Government Is Giving Cheap Gold, #Government Selling Gold At Low Price, #Gold, #Glod At Cheap Price, #India, #Bharat, #Gold In India, #Gold In Bharat, #Government, #Indian Government, #Taza Khabare, #Hindi News,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .