General

सन्नी गुप्ता हत्याकांड : मुख्य आरोपी मोहम्मद चांद गिरफ्तार

पटना मे सन्नी गुप्ता पर गोली चलाने के आरोपी मोहम्मद चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के एकदम बाद से फरार चल रहे मोहम्मद चांद को पकड़ने के लिए शुक्रवार की देर रात से ही एसपी सिटी पूर्व जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रहे थे। सुत्रों से जैसे ही गुलजारबाग स्टेशन के आसपास आरोपी मोहम्मद चांद के होने की खबर मिली, सुबह चार बजे इलाके की घेराबंदी शुरू कर उसे दबोच लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि सभी पहलुओं पर चांद से पूछताछ की जाएगी। शनिवार को दिनभर सघन पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया

पुलिस सूत्रों के अनुसार चांद हथियार तस्करी का काम भी करता था। कट्टा और पिस्टल जैसे हथियारों की खरीद बिक्री में भी चांद का नाम सामने आ चुका है। जरायम की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले उसे अच्छे से पहचानते हैं।

गयात हो की 21 अप्रैल को खाजेकलां के नून का चौराहा इलाके में स्थित शीशा का शिपहर मोहल्ले में कुछ असामाजिक तत्व लॉकडाउन के नियमों को तोड़ रहे थे। वहीं पास खड़े एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बाद में पुलिस की कार्रवाई को देख भीड़ में शामिल चांद व अन्य ने फार्यंरग शुरू कर दी। हवा में भी गोली चलायी। इसी दौरान घर की छत में खड़े सन्नी को भी गोली जा लगी।

Tags : #Sunny Gupta Case, #Sunny Gupta Murder In Patna, #Sunny Gupta Murder Case Accused Arrested, #Sunny Gupta Murder Accused Mohammad Chand Arrested, #Murder In Patna, #Murder In Bihar, #Police, #Patna Police, #Accused Arrested, #Bihar, #Patna, #NCC Cadets, #NCC, #National Cadet Corps, #Gulzarbagh, #Gulzarbagh Station, #,

Latest News

Categories