नगर विकास मंत्री ने झाड़ू उठा कर सफाई कर्मियों का बढ़ाया हौसला
नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा सुबह सुबह वर्चुअल रूप से प्रदेश के अधिकांश नगर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली जुड़े और सभी को सफाई में तेजी लाने के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि शहरी विकास का काम है, 90 प्रतिशत काम हम चाहें तो आसानी से हो सकता है। हम अपने सफाई कर्मचारी की थोड़ी पीठ थपथपा दें तो वह दोगुना स्पीड से काम करने लगेंगे। नगर विकास मंत्री ने इससे पूर्व खुद सफाई कर्मियों के पास जाकर सड़कों पर उनके साथ झाड़ू उठाई और उनका हालचाल जाना।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी को चार काम नियमित रूप से करने का आह्वान किया। उन्होंने सुबह पांच से आठ बजे तक नियमित नगर सफाई, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर की सफाई करना और ठेला वालों को कड़ाई से उनके आस-पास के कूड़े को सफाई करने का आदेश देने के साथ ही 15 जून तक नाली की सफाई सुनिश्चित कर लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उसमें कल से ही फर्क दिखना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमें इसकी आदत डालनी होगी। हमारा पहला काम होता है, घर की सफाई करना। पहले गांवों में हमें सीख दी जाती थी खरहरा उठाकर सफाई करने की। यह हमारी परंपरा रही है। हमें उसे पुन: स्थापित करना है। इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं है। जब सभी पदाधिकारी व कर्मी सुबह-सुबह रोड पर निकलेंगे तो अपने-आप सफाई हो जाएगा। हम देखते हैं कि वर्षों-वर्षों से कूड़े का ढेर पड़ा रहता है। बच्चे से बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन वह वहीं रहता है। उसमें आप निश्चित कर लें तो सभी नगरों में वह साफ हो जाएगा। यदि वह साफ हो जाएगा तो नगर की आभा बदल जाएगी। उन्होंने कल से यह काम शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा कि बरसात आने वाली है। हमारा सामान्य अनुभव है कि कई जगह पानी भर जाता है लेकिन नाली चोक हो जाना ठीक नहीं है। इससे पानी जहां जाना चाहिए, वहां नहीं जाता। इस कारण 15 जून तक हमें निश्चित रूप से सफाई कर लेना है।
Tags : #नगर विकास मंत्री, #श्री अरविंद कुमार शर्मा, #वर्चुअल, #प्रदेश, #सफाई, #शहरी विकास, #सफाई कर्मचारी, #स्पीड, #मंत्री, #झाड़ू, #ठेला, #घर की सफाई, #गांव, #पदाधिकारी, #कर्मी, #बच्चे, #बूढ़े, #नगर, #आह्वान, #बरसात, #नाली, #पानी, #जून,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .