General

दिल्ली जाने वाले रहें सावधान, दो दिन दिल्ली में नहीं मिलेगा प्रवेश

गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक सावधान रहें। दो दिनों तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। गणतंत्र दिवस से पूर्व रविवार को दिल्ली में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। ऐसे में दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली में भारी वाहनों के प्रतिबंध से गुरुग्राम में जाम लगने की सम्भावना है, इसको देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भी रूट डायवर्ट किया है। शनिवार 22 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे से रविवार 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक भारी, माल वाहक वाहनों को गुरुग्राम में केएमपी के रास्ते सोनीपत व पलवल की तरफ भेजा जाएगा। गुरुग्राम के अंदर से गुजरने वाले भारी व मालवाहक वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शहर के अंदर चल रहे भारी वाहनों को हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी व फर्रूखनगर से रूट डायवर्ट किया गया है। इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड के लिए 25 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भी यह रूट डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूसरे जिलों व राज्यों से सामान लेकर गुरुग्राम की तरफ आने वाले मालवाहक वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपनी सुविधा अनुसार अपना सफर तय करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tags : #Gurugram, #Delhi, #Traffic Diversion, #Traffic, #Heavy Vehicle, #No Entry, #No Entry In Delhi,

Latest News

Categories