General

शराब खरीदने के लिए लेना होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 17 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन के बावजूद राजस्व बढ़ाने की वजह से वाइन शॉप और शराब के ठेके खुलने लगे। लेकिन दिल्ली सरकार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए अनोखा फैसला किया है दिल्ली में शराब खरीदने के लिए अब अपॉइंटमेंट लेना शुरू कर दिया गया है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने लॉक डाउन में छूट देते हुए वाइन शॉप पर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी थी लेकिन कई जगहों पर वाइन शॉप के बाहर शराब के शौकीनों की भीड़ इकट्ठा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री के लिए अभी टोकन सिस्टम लागू किया है सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ के मद्देनजर तैयार किया है ताकि दुकानों पर नियमानुसार शोषण डिस्टेंसिंग कब पालन कराया जा सके इसके लिए सरकार ने एक बिलिंग जारी किया है इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने की इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भरकर शराब खरीदने का समय ले सकता है।

केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में स्थित करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। दुकानों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायतें भी आईं। साथ ही दिल्ली सरकार ने दो सौ दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन भीड़ के कारण तकरीबन 50 दुकानें ही खुल पाईं ।

दिल्ली सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के मद्देनजर ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री कराने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके और कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। लिहाजा, दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है। अगर आप शराब खरीदना चाहते हैं, तो इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का समय ले सकते हैं। आपकों दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएं और आपको शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। वेब लिंक पर अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी शाॅप का पता सहित नाम अंकित करना होगा।

Tags : #Corona, #Corona Tax, #Corona Tax On Wine In Delhi, #Corona Tax On Whisky, #Corona Cess, #Special Corona Cess, #Corona Cess In Delhi, #Sharab, #Sharab Rate In Delhi, #Sharab Shop In Delhi, #Sharab Shop Near Me, #Wine Shop Near Me, #Wine Shop Open In Delhi, #Wine Shop Open Today, #Wine Shop Open Today In Delhi, #Wine Rate List, #Sharab Rate List In Delhi, #Sharab Ki Dukaan, #Wine Shop Holiday List, #Wine Shop List, #Wine Rates In Delhi, #Wine, #Beer, #Whisky, #Sharab, #Sharab Ka Theka, #Sharab Ka Theka Near Me, #Sharab Ka Theka In Delhi, #Tax On Sharab, #Corona Fees On Wine, # Online Appointment For Buying Liquor In Delhi, #Wine By E Token, #Wine Sale In Delhi By E Token, #Wine By E Token, #E Token, #Delhi Government, #E Token To Buy Alcohol Quickly At Wine Shops, #E Token For Wine, #दिल्ली सरकार, #सोशल डिस्टेसिंग, #शराब, #कोरोना वायरस, #वाइन शॉप, #शराब की दुकान, #शराब, #Wine Sale By Online Appointment,

Latest News

Categories