उत्तर और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हिस्सों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया
उत्तर और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों को गत दो दिनों में कोविड-19 के दर्जन भर मामले आने के बाद निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में छह गलियों को मंगलवार को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया। यह कदम स्वतंत्रता नगर में कोविड-19 के आधे दर्जन मामले सामने आने के बाद उठाया गया।
प्रशासन ने उत्तर दिल्ली के नरेला स्थित पुलिस कॉलोनी के लिए भी सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र आदेश जारी किया था क्योंकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित कोटला मुबारकपुर के कुछ इलाकों को भी मंगलवार को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया।
अधिकारी ने बताया कि बफर जोन नियम लागू किया गया है और कड़ी निगरानी में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। नरेला के स्वतंत्रता नगर के निषिद्ध क्षेत्र के बारे में बात करते हुए उत्तर दिल्ली के जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने कहा कि प्रशासन को छह गलियों 3ए, 3बी, 4ए, 4बी, 5ए और 5बी में पाबंदी लगाने का निर्देश दिया गया है।
शिंदे ने नरेला के उपजिलाधिकारी और थान प्रभारी को निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों के निवासियों को घरों से नहीं निकलने दिया जाए और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पर ही करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शिंदे ने कहा, ‘‘इस आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’
शिंदे ने नरेला के उपजिलाधिकारी और थान प्रभारी को निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों के निवासियों को घरों से नहीं निकलने दिया जाए और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पर ही करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शिंदे ने कहा, ‘‘इस आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने सोमवार को उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर के कुछ इलाकों के निए निषिद्ध क्षेत्र आदेश जारी किए थे। इस बीच, दक्षिण दिल्ली प्रशासन ने महरौली स्थित जमीला मस्जिद बावली इलाके को निषिद्ध क्षेत्र सूची से हटा दिया है।
महरौली के उपजिलाधिकारी सोनालिका जीवानी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि जमीला मस्जिद बावली इलाके में पिछले 28 दिनों में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले प्रशासन ने निरंकारी गली, नक्षत्र गली, नाला बोरिंग गली, रवान वाली गली, थाने वाली गली, टर्मिनल वाली गली, दरगाह गुरुद्वारा वाली गली और जमीला मस्जिद बावली को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया था।
Tags : #Delhi, #New Delhi, #North Delhi, #West Delhi, #Central Delhi, #North East Delhi, #Coronavirus, #North Delhi Area Sealed Due To Coronavirus, #Covid 19, #Delgi Government, #AAP, #South East Delhi, #North Delhi Parts Sealed By Delhi Government, #South East Delhi Declared As Prohibited Areas, #South East Delhi,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .