General

नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी का नाम हुआ सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस, रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे मंत्रालय ने नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदल कर सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस कर दिया है। इस ट्रेन को खास तौर पर गुरु नानक देव की 550वें प्रकाश पर्व समारोह को ध्यान में रखकर चलाया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और हरसिमरत कौर बादल ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी को अब सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस और पंजाब के लोहियां खास तक जाएगी। शुक्रवार सुबह 6.30 इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2.38 बजे सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी जहाँ इसका पारंपरिक स्वागत होगा। जब ट्रेन शाम के समय दिल्ली के लिए वापस शुरू होगी उस समय केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और पंजाब के मंत्री ओपी सोनी और चरणजीत चन्नी भी मौजूद रहेंगे।

Tags : #Railway, #Piyuesh Goyal, #Delhi, #Ludhiana,

Latest News

Categories