General

पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी, बड़ी साजिश का हो सकता है पर्दाफाश

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मेट्रो मार्ट के पास पंलिस ने उस समय आतंकी को धर दबाचा जब वह ट्रक लेकर खड़ा था। इसके पास से 29 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। डीजीपी पुलिस दिनकर गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है।

हिजबुल मुजाहिद्दीन के इस आतंकी का नाम हिलाल अहमद है। यह जम्मू-कश्मीर के नौगाम, अवंतीपुरा का रहने वाला है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो यार्ड के पास ट्रक लेकर खड़ा था। शुरूआती पुछताछ में पता चला है कि हिलाल को कश्मीर में हिजबुल चीफ रियाज अहमद नाइकू ने अमृतसर भेजा था। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आतंकी के पास इतना कैश कहां से आया।

Tags : #Punjab Police Arrested Hizbul Mujahideen Terrorist, #Punjab Police, #Hizbul Mujahideen, #Terrorist, #Punjab, #Police, #Hizbul Mujahideen Terrorist In Punjab, #Terrorist Arrested In Punjab, #Hizbul Mujahideen Terrorist, #Terrorist In India, #India, #Terrorist Arrested, #Amritsar, #Terrorist In Amritsar, #Terrorist Arrested In Amritsar, #Terrorist Arrested In Amritsar By Punjab Police,

Latest News

Categories