General

राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगे : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से कहा की वे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगे। बता दें की राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या आ रहे हैं। अगर वह बिना माफी मांगे आए तो मैं उनकी यात्रा का विरोध करूंगा।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे ने हमेशा उत्तर भारतीयों का विरोध किया है और यहां तक कि महाराष्ट्र में उन पर हमला भी किया है।

Tags : #उत्तर प्रदेश, #कैसरगंज, #भाजपा, #सांसद, #बृजभूषण शरण सिंह, #मनसे, #मनसे प्रमुख, #राज ठाकरे, #अयोध्या, #उत्तर भारतीय, #माफी, #जून, #दौरा, #सांसद बृजभूषण शरण सिंह, #जहर, #यात्रा, #विरोध, #उत्तर भारतीयों, #विरोध, #महाराष्ट्, #हमला, #लखनऊ,

Latest News

Categories