दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भड़के सिक्किम के मुख्यमंत्री कहा भूल सुधारें
दिल्ली अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिविल डिफेंस कोर में स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती में शामिल पात्रता को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री ने सवाल उठाए हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ट्वीट कर इसके लिए दिल्ली सरकार से भूल सुधारने के लिए कहा है.
दिल्ली सरकार ने इस भर्ती के कॉलम में लिखा है कि आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो या फिर भूटान, नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो.
इसे लेकर प्रेम सिंह तमांग ने ट्वीट किया है कि- दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न प्रिंट मीडिया में प्रकाशित इस विज्ञापन में सिक्किम के साथ साथ भूटान और नेपाल जैसे देशों का उल्लेख है. सिक्किम 1975 से भारत का हिस्सा रहा है और एक सप्ताह पहले ही इसका राज्य दिवस मनाया गया है.
प्रेम सिंह तमांग ने एक अन्य ट्वीट में इस विज्ञापन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि- सिक्किम भारत का एक हिस्सा है और यह कहा नहीं जाना चाहिए कि यह निंदनीय है और मैं दिल्ली सरकार से इस मुद्दे को सुधारने का अनुरोध करूंगा.
बता दें दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस कोर में स्वयंसेवक की भर्तियां निकाली हैं. इसकी पात्रता कुछ इस तरह से है-
1.भारत का नागरिक हो या फिर भूटान नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो.
2. 18 वर्ष की आयु हो
3. कम से कम प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की हो.
4. कोई भी पुरुष या महिला जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो तथा मानसिक रूप से सचेत हो.
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता, पुलिस सत्यापन, नियोक्ता ने अनापत्ति प्रमाण पत्र और शिक्षा, निवास और आयु प्रमाण पत्र मांगे गए हैं.
Tags : #Arvind Kejriwal, #Aam Aadmi Party, #Civil Defence Core, #Sikkim, #Delhi Government, #Prem Singh Tamang, #Sikkin Chief Minister, #Delhi Chief Minister, #Delhi, #Chief Minister Arvind Kejriwal, #Chief Minister Prem Singh Tamang, #Nepal, #Bhutan, #Delhi Government Advertisement, #Delhi Government,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .