General

जानें, असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- कांग्रेस का सफाया हो चुका है

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है। वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा, देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता।

फड़णवीस का नामांकन एक बार फिर विवादों में घिरा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के चुनावी नामांकन हलफनामे पर नोटरी की मुहर में गलत तारीख को लेकर विवाद छिड़ने के एक दिन बाद निर्वाचन अधिकारी के रविवार के स्वीकृति आदेश में भी एक गड़बड़ी मिली है। फड़णवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

निर्वाचन अधिकारी शेखर घाडगे ने अपने आदेश में पहले मुख्यमंत्री के हलफनामे पर नोटरी का नाम पहले पुरुषोत्तम मोरेश्वर सोनटाके लिखा जबकि असल नाम विवेक पुरुषोत्तम सोनटाके है। बाद में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिये एक प्रत्युत्तर जारी किया गया जिसमें नाम को लेकर एक अन्य गड़बड़ी हो गई और इस बार नाम का जिक्र करते हुए पुरुषोत्तम नरेंद्र सोनटाके बताया गया और अनुरोध किया गया कि इसे वीपी सोनटाके पढ़ा जाए।

फड़णवीस के हलफनामे में नोटरी की मुहर पर वी पी सोनटाके के नाम का जिक्र है। फड़णवीस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने नाम के इस गोलमाल को जालसाजी करार दिया और मुख्यमंत्री पर कुछ छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Tags : #AIMIM, #Asaduddin Owaisi, #Congress, #Assembly Election 2019,

Latest News

Categories