General

सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी टेस्ट में मिला कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे है आज कोरोना ने सुप्रीम कोर्ट को भी अपनी चपेट में लिया | सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.

ज्ञात हो की सुप्रीम कोर्ट का जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह 16 अप्रैल को कोर्ट में आया था. अब इस कर्मचारी के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के 2 रजिस्ट्रारों को 30 अप्रैल तक क्वारंटाइन किया गया है.

आज मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है.और 886 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6362 लोग ठीक हो कर धर जा चुके हैं. सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

Tags : #Supreme Court, #Coronavirus In Supreme Court, #Supreme Court Employees Found Coronavirus Positive, #Covid 19, #Covid 19 Test Positive, #Covid 19 In Supreme Court, #Coronavirus In Court, #Coronavirus In Indian Court, #India, #Court Employees Found Corona Positive, #Covid 19 Update, #Coronavirus Update,

Latest News

Categories