General

मौलाना साद अभी तक गिरफ्त से बाहर मोलाना की ससुराल में 2 लोगो की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद कंधालवी की तलाशी के बीच उसके ससुराल क्षेत्र में कोरोना का मामला सामने आया है। यूपी के सहारनपुर स्थित थाना मंडी के मोहल्ला मुफ्ती में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सहारनपुर की थाना मंडी इलाके के मोहल्ला मुफ्ती में ही मौलाना साद की ससुराल भी है।

इसी मोहल्ले के रहने वाले एक मौलाना और उनके भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये दोनों कुछ दिन पहले ही फ्रांस से लौटकर आए थे। दोनों मौलाना साद के करीबी रिश्तेदार हैं। सहारनपुर जिला प्रशासन ने इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दोनों को फतेहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने पूरे मोहल्ले को सील करते हुए यहां के आठ लोगों को क्वारंटीन किया है

जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगे मौलाना साद उत्तर प्रदेश के शामली स्थित उनके पैतृक निवास कांघला से लेकर सहारनपुर स्थित उनके ससुराल तक पुलिस ने दबिश दी थी। दिल्ली में निजामुद्दीन और जाकिर नगर के घर पर भी उन्हें तलाशा गया था लेकिन वह जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगे

Tags : #Tablighi Jamaat Head, #Maullana Mohd Saadh Kandhlavi, #Moullana Relative Got Corona Infected, #Coronavirus, #Covid 19, #Kandhla, #Jamaat, #Markaz,

Latest News

Categories