दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना, अगले सात दिन राहत
राजधानी दिल्ली में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। दिल्लीवालों को अगले एक हफ्ते ऐसे ही गर्मी से राहत मिलती रहेगी। अनुमान है कि मॉनसून तबतक दिल्ली में दस्तक दे चुका होगा। इस बीच तापमान 35 डिग्री तक गिर जाएगा
गर्मी से झुलस रही राजधानी दिल्ली और एनसीआर को आई बारिश ने राहत दी है। शुक्रवार रात को शुरू हुई तेज बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। इससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान जो 43 डिग्री तक पहुंच गया था वह अब 38 डिग्री तक गिर गया है। अगले 7 दिनों की बात करें तो आसमान में ऐसे ही बादल छाए रहनेवाले हैं और तापमान 35 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहेगा
मौसम विभाग बता रहा है कि 26 जून तक दिल्लीवालों को तेज धूप से राहत मिलती रहेगी। इस बीच बारिश भी होगी और तेज हवाएं भी चलेंगी। तामपान 41 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा
शनिवार की सुबह भी दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है। कहीं-कहीं अभी भी बेहद हल्की बारिश जारी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, सूरज की धूप बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते से दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए अनुकूल स्थिति बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली वासियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि इस बार तीन-चार दिन पहले ही मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगा। आमतौर पर मॉनसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है। इसका मतलब यह है कि इस बार मॉनसून चार दिन पहले यानि 22-23 जून को दिल्ली पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है।
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। पालम और आयानगर में क्रमश: 43.1 डिग्री और 42.2 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना जताई थी।
Tags : #Rain In Delhi, #Monsoon In Delhi, #Monsoon, #Rain, #Delhi Weather, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .