एमआईईटी में चलती थी सिपाही के बेटे की गुंडगर्दी खुलेआम हथियार लहराता था
मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी में सिपाही के हत्यारोपी बेटे अभिषेक शर्मा की गुंडागर्दी चलती थी। उसके ग्रुप में 20-25 छात्र शामिल हैं। वह जिसे चाहते थे पीट देते थे और धमकी देते थे कि अगर शिकायत की तो मौत के घाट उतार देंगे। इस ग्रुप के आदर्श नाम के छात्र को निखिल तोमर ने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बदले में उन्होंने चाकू से गोदकर हत्या की है। अभिषेक और उसके साथियों पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।
निखिल तोमर की हत्या के आरोपी विभोर, प्रिंस, अभिषेक और आयुष को जेल भेजने के बाद एसओजी और जानी पुलिस ने उनकी कुंडली निकाल ली। जिसमें पता चला है कि आरोपी अभिषेक शर्मा के पिता सिपाही अशोक शर्मा की हापुड़ में पोस्टिंग है। मुख्या फरार आरोपी आदर्श के पिता दीनानाथ मंसुरपुर मुजफ्फरनगर स्थित शुगर मिल में सुपरवाइजर है। जबकि आरोपी आयुष, विभोर व प्रिंस के पिता खेती करते हैं। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अभिषेक कॉलेज में पिता के पुलिस में होने के चलते छात्रों पर रौब जमाता था। बताया जाता है कि सुभारती पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों के पास उसका पहले से उठना बैठना था। कॉलेज के छात्रों पर उसकी गुंडागर्दी चलती थी। इसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन, सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों ने कभी उसको नहीं टोका।
एक माह पूर्व निखिल के दोस्त मोहित ने एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी थी। जिसको लेकर निखिल और अभिषेक शर्मा के गुटों में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई। निखिल तोमर भी अभिषेक पक्ष के सामने नहीं झुका। निखिल ने अभिषेक शर्मा के दोस्त आदर्श को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद अभिषेक और आदर्श ने निखिल की हत्या का प्लान तैयार कर लिया।
Tags : #मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी, #एमआईईटी, #सिपाही, #हत्या, #गुंडागर्दी, #छात्र, #थप्पड़, #चाकू, #पुलिस, #गैंगस्टर, #आरोपी, #कुंडली, #पिता, #सिपाही, #हापुड़, #पोस्टिंग, #मंसुरपुर, #मुजफ्फरनगर, #शुगर मिल, #सुपरवाइजर, #खेती, #सुभारती पुलिस चौकी, #कॉलेज, #छात्र, #कॉलेज प्रशासन, #सिक्योरिटी गार्, #बाउंसरों, #दोस्त, #छात्रा, #छेड़छाड़, #वर्चस्व, #दोस्त, #हत्या, #मेरठ, #एमआईईटी,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .