General

दिल्ली के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मॉनसून आने वाले हफ्ते में दस्तक दे सकता है, बीतें दिन IMD ने एक अपडेट जारी किया था और 27 जून की तारीख से बारिश बताई थी, लेकिन बही तक ऐसा कुछ हुआ नहीं. मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, दिल्ली में अब मॉनसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है. वहीं, स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 30 या फिर एक जुलाई तक मॉनसून आ सकता है.

स्काईमेट के अनुसार बारिश कुछ दिनों पहले ही शुरू हो जाएगी और मॉनसून 6 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेगा. यूपी को कवर करने के साथ ही मॉनसून का अगला पड़ाव दिल्ली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जून को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद, 29 जून से तेज बारिश होगी.

इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. 29 जून का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद तीन जुलाई तक लगातार रोजाना बारिश के आसार जताए गए हैं. अधिकतम तापमान भी गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

Tags : #दिल्ली, #गर्मी, #मौसम विभाग, #मॉनसून, #IMD, #बारिश, #स्काईमेट, #उत्तराखंड, #उत्तर प्रदेश, #दिल्ली, #जुलाई, #यूपी, #हल्की बारिश, #बादल, #सेल्सियस, #जुलाई, #बारिश,

Latest News

Categories