General

आज शाम 7 बजे से 7 दिनों तक टोटल लॉकडाउन, शहर की सीमाएं भी रहेंगी सील

ग्वालियर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए 7 दिन के टोटल लॉकडाउन को मंजूरी दे दी गई है। आज शाम 7 बजे से 1 हफ्ते तक लॉकडाउन रहेगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट में फैसला लिया गया है। 7 दिनों तक शहर की सीमाएं सील रहेंगी। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने फैसला किया है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1209 पहुंच गया है।

बता दें कि ग्वालियर में सोमवार को कुल 179 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। यह अब तक का जिले का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आज मिले मरीजों के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 1209 हो गई है।

Tags : #Total Lockdown, #MP, #Madhya Pradesh, #Gwalior, #Lockdown In Gwalior, #Lockdown In Madhya Pradesh, #Lockdown, #Covid 19, #Coronavirus, #India, #Madhya Pradesh Government,

Latest News

Categories