General

थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला को देखकर मास्टरबेट करने लगा पुलिस अधिकारी, फिर जो हुआ

सरकार जिन अधिकारियों को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा देते है, अपराधियों को दंड करने का अधिकार देते है, लेकिन जब वही अपराध करने लगे तो क्या होगा? देश में बढ़ते बलात्कार और महिला के साथ अनैतिक व्यवहार को लेकर सरकार कहती है कि पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी, लेकिन जब वे थाने में केस दर्ज कराने जाती है तो उन्हें थाने में मौजूद अधिकतर अधिकार अपनी नजरों से तार-तार कर चुंके होते है। लेकिन वे बेबस होती है, क्योंकि उन्हें कानून से न्याय चाहिए।

एक इसी से जुड़ा मामला यूपी के देवरिया का है, जहां एक अधिकारी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला को देखकर मास्टरबेट किया जाने लगा, लेकिन जब यह वीडियो वायरल होने लगा तो उस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले इस पुलिस अधिकारी को निलंबित भी किया गया था और उसके बाद गिरफ्तार।

इस बीच चार बच्चों के पिता एसएचओ सिंह के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह हैरान हैं और महिला शिकायतकर्ता से माफी मांगना चाहते हैं। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुलिस द्वारा महिलाओं या महिला कैदियों से अनैतिक व्यवहार की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन बड़ी पहुंच और वर्दी के कारण ये मामला आगे नहीं बढ़ पाता। और बढ़ता भी है तो निर्णय नहीं आता।

Tags : #Unethical Practice, #Woman, #Complaint, #Police, #Deoria, #Deoria Police, #Caught On Camera Masturbating Before Woman Complainant,

Latest News

Categories