यूपी के 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट सील : देखें पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। यह फैसला 9 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके अलावा इन जिलों में कोरोना वायरस के 104 हॉटस्पॉट इलाकों को चिह्नित किया गया है। यह इलाके पूरी तरह से सील रहेंगे और लोगों को घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। जरूरत के सामान इत्यादि प्रशासन की तरफ से मुहैया कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं।
नोएडा के ये इलाके होंगे सील:
1.सेक्टर 41
2. हाइड पार्क सेक्टर-78 नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर
74 नोएडा
3. लोटस बोलवैंड, सेक्टर-100, नोएडा
4. अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा
5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा और पटवारी विलेज
6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर -137 नोएडा, पारस टेरिया, सेक्टर 137, नोएडा और वाजिदपुर विलेज
7. एटीएस डोलसी जीटा-1 ग्रेटर नोएडा
8.ऐस गोल्फशायर सोसाएटी, सेक्टर-150 नोएडा
9. सेक्टर 27 और सेक्टर 28
10. ओमिकॉन-3 सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
11. महक रेजिडेंसी ग्रेटर नोएडा
12.जेपी विश टाउन सेक्टर 128, नोएड
13.सेक्टर-44 नोएडा
14. विलेज विश्नोई पोस्ट-दुजाना दादरी
15. सेक्टर-37 नोएडा यूपी
16.गांव- घोड़ी बछेड़ा गौतम बुद्ध
17. स्टेलर एमआई ओमीकार्न 3 ग्रेटर नोएडा
18.पालम ओलंपिया, गौड़ सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-16
19. सेक्टर-22 चौड़ा गांव, नोएडा
20. ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर-93 बी, नोएडा
21.सेक्टर-5 और 8 , जेजे कॉलोनी, नोएडा
22.डिजाइनर पार्क, सेक्टर-62,नोएडा
(इस लिस्ट में 12 कल्स्टर 10 इपीसेंटर और 34 लोकलिटिज शामिल है)
गाजियाबाद के ये 13 इलाके होंगे सील:
1. नंदग्राम निकट मस्जिद
2. सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
3. पसोंडा
4. खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
5. ऑक्सीहोम, भोपुरा
6. बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
7. मसूरी
8. कौशांबी की एक सोसाइटी
9. वैशाली सेक्टर छह
10. केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
11. नाईपुरा लोनी
12. वसुंधरा सेक्टर 2-बी
13. शिप्रा अपार्टमेंट
सहारनपुर के 4 इलाके सील रहेंगे: 1.सहारनपुर थाना 2. कुतुबशेर का मोहल्ला बकरिवाला 3. ढोलिखाल 4.जनकपुरी का महीपुरा 5. थाना चिलकाना का दुमझेड़ा गांव। बुलंदशहर के बुलंदशहर सदर, सिकन्दराबाद, जहांगीराबाद कोतवाली सील रहेंगे। वाराणसी : 1.गंगापुर 2. लोहता 3. मदनपुरा 4. बजरडीहा के यह इलाके सील रहेंगे।
लखनऊ के ये 12 इलाके हॉटस्पॉट हैं, जो सील रहेंगे–
1. थाना – हसनगंज , त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
2. थाना – वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
3. थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
4. थाना – कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
5. आई०आई०एम० पॉवर हाउस के निकट, थाना – मड़ियांव का आंशिक क्षेत्र
6. थाना – तालकटोरा में पीर बक्का मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
7. थाना कैण्ट में मस्जिद अलीजान के आस-पास का क्षेत्र
8. थाना – गुडम्बा में रजौली मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
9. खुर्रमनगर में अलीना एन्क्लेव का आंशिक क्षेत्र
10. इन्दिरा नगर में डॉ० इकबाल अहमद क्लीनिक , मेट्रो स्टेशन , मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
11. विजय खण्ड , गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र
12. थाना – सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
Tags : #UP, #Noida, #Ghaziabad, #Lucknow, #Coronavirus, #Covid 19, #104 Hotspot In UP, #104 Hotspot Sealed In UP, #Shahranpur,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .