General

उप्र में शराब के दाम नहीं बढ़ेंगे और ओवररेटिंग पर भी होगी सख्त कार्यवाही

आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी जिसमें शराब की बिक्री एवं उत्पाद लागत पर विस्तृत चर्चा हुई। फिलहाल उत्तर प्रदेश में अभी शराब के दाम नहीं बढ़ाए जायेगें।

आबकारी मंत्री अग्रवाल ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि जिला आबकारी अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिये गये हैं कि जिले में ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें। ऐसी दुकान को पकड़ने के बाद सेल्समैन के साथ ही दुकानदार को भी बख्शा ना जाए। जो आबकारी नीति का पालन न करे, उससे सख्ती से निपटना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खेल को समाप्त किया जाएगा। अवैध रूप से शराब बनाकर बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध पूर्णत: सख्ती जरूरी है। जिला आबकारी अधिकारियों एवं विभागीय अन्य अधिकरियों को निरंतर अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग में लापरवाही करने वाले चेहरों को चिह्नित किया जाएगा, जिससे विभागीय कार्यों को गति मिले। इसके लिए प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वर्तमान स्थिति में सुधार लाने के लिए कार्य योजना तैयार है।

Tags : #आबकारी एवं मद्य निषेध, #राज्यमंत्री, #श्री नितिन अग्रवाल, #आबकारी विभाग, #शराब, #बिक्री एवं उत्पाद लागत, #उत्तर प्रदेश, #दाम, #आबकारी मंत्री, #शुक्रवार, #साक्षात्कार, #जिला, #ओवर रेटिंग, #कठोरतम कार्रवाई, #दुकान, #सेल्समैन, #दुकानदार, #आबकारी नीति, #राजस्व, #खेल, #अवैध, #बिक्री, #अभियान, #दिशा निर्देश, #लखनऊ, #स्वतंत्र प्रभार,

Latest News

Categories